न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 06 सितंबर। जिला के एक गांव की विवाहिता ने एक चालक पर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। विवाहिता ने थाना बरमाणा पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी बस चालक ने उसकी सहमति के बिना उसके साथ दुराचार किया।
पीड़िता का आरोप है कि जब उसने इसका विरोध किया तो चालक ने उसे जान से मारने की धमकी दी। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि थाना बरमाणा पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।