न्यूज अपडेट्स
शिमला, 21 सितंबर। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) यात्रियों के लिए जल्द ही हिम बस कार्ड की सुविधा शुरू करने जा रहा है। निगम का दावा है कि इस महीने के अंत तक कार्ड बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए निगम ने विशेष पोर्टल तैयार कर लिया है और डाक विभाग के साथ करार भी किया गया है, ताकि इच्छुक यात्री 45 रुपये सर्विस चार्ज देकर कार्ड की होम डिलीवरी प्राप्त कर सकें।
किराए में छूट और कैशबैक का लाभ
एचआरटीसी की सभी बसों, यहां तक कि सुपर लग्जरी बसों में भी यह कार्ड मान्य होगा। कार्डधारकों को किराए पर 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। साथ ही इसमें कैशबैक और मासिक नकद वापसी योजना का लाभ भी मिलेगा। पहले साल कार्ड 200 रुपये और दूसरे साल 150 रुपये में उपलब्ध होगा।
मुफ्त और रियायती यात्रियों के लिए भी अनिवार्य
अब तक निगम की बसों में ग्रीन कार्ड पर 25%, सम्मान कार्ड पर 30% और स्मार्ट कार्ड पर 10% की छूट दी जा रही थी।निगम की 28 श्रेणियों में से 17 श्रेणियों के यात्रियों को मुफ्त यात्रा सुविधा मिलती रही है, जिनमें पुलिस, प्रेस, दिव्यांग और कैंसर मरीज शामिल हैं। अब इन सभी को भी हिम बस कार्ड बनवाना अनिवार्य होगा। महिलाओं को भी यह कार्ड बनवाना होगा, भले ही वे साल में एक-दो बार ही निगम की बसों में सफर करें।
निगम की आय में बढ़ोतरी का लक्ष्य
एचआरटीसी का कहना है कि यह कार्ड एक यूनिफाइड डिजिटल पास होगा, जिसे बस की मशीन पर टैप करते ही यात्री की पहचान सामने आ जाएगी। निगम का अनुमान है कि इस नई व्यवस्था से सालाना करीब 12 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी।
हालांकि, सवाल यह भी उठ रहा है कि जो यात्री कम ही निगम की बसों में सफर करते हैं, उन्हें 200 रुपये देकर यह कार्ड बनवाना कितना लाभकारी रहेगा।
