न्यूज अपडेट्स
धर्मशाला, 21 सितंबर। कोतवाली बाजार में दो दिन पहले हुई गोलीकांड की वारदात को कांगड़ा पुलिस ने महज 32 घंटों में सुलझाकर अपनी त्वरित कार्यशैली का परिचय दिया है। पुलिस की विशेष टीम ने पड़ोसी राज्य पंजाब के अमृतसर में दबिश देकर मुख्य आरोपी समेत सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, 19 और 20 सितम्बर की मध्यरात्रि को कोतवाली बाजार धर्मशाला के पास कुछ अज्ञात युवकों का स्थानीय युवकों के साथ झगड़ा हो गया था। इसी दौरान एक आरोपी ने पिस्तौल से फायर कर दिया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना धर्मशाला में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और विशेष जांच टीम का गठन किया गया।
पुलिस के पास आरोपियों की पहचान या कोई ठोस सुराग नहीं था। इसके बावजूद टीम ने तकनीकी सहायता, गुप्त सूचना तंत्र और लगातार दबिश के जरिए 32 घंटे के भीतर सफलता हासिल की। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल गाड़ी भी कब्जे में ले ली है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जसप्रीत सिंह (30) पुत्र हरपाल सिंह निवासी राजगढ़ नंगल, बटाला, रणजीत सिंह (28) पुत्र अमर सिंह निवासी गांव कोटला बाजा सिंह, अर्शप्रीत सिंह (31) पुत्र हरपाल सिंह निवासी राजगढ़ नंगल, जितेन्द्र सिंह (24) पुत्र जोगिन्द्र पाल निवासी नवरूप नगर और नीरज (26) पुत्र राजेश कुमार निवासी कडी हट्टी रोड, खजूरी गेट (सभी जिला गुरदासपुर, पंजाब) के रूप में हुई है।
कांगड़ा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। वारदात में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
