न्यूज अपडेट्स
शिमला, 01 सितंबर। हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट के बीच शिमला जिले की जुन्गा तहसील में लगातार बारिश ने बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर पटवार सर्कल डबलू के उप मोहाल जोत में एक घर पर लैंडस्लाइड होने से पिता और पुत्री की मौत हो गई, जबकि पत्नी बाल बाल बच गई। आपको बता दें इस लैंडस्लाइड में 35 वर्षीय वीरेन्द्र कुमार, पुत्र जय सिंह और उनकी 10 वर्षीय बेटी की मौत हो गई। भूस्खलन में उनके मवेशी भी दबकर मर गए. चमत्कारिक रूप से हादसे के समय घर के बाहर मौजूद होने के कारण वीरेन्द्र कुमार की पत्नी की जान बच गई।
