न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 26 सितंबर। सदर के विधायक त्रिलोक जमवाल ने बरसात के मौसम में बंद और क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की बहाली व मरम्मत में हो रही देरी को लेकर प्रदेश सरकार पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि कई मुख्य सड़कों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों की कई लिंक सड़कें अभी भी बंद पड़ी हैं, जिससे आपदा प्रभावितों तक राहत पहुंचाने और अन्य मूलभूत सुविधाओं की बहाली का काम प्रभावित हो रहा है।
विधायक ने आरोप लगाया कि सरकार स्थिति सुधारने के बजाय केवल डींगे हांकने में लगी है। कई स्थानों पर पैचवर्क के नाम पर गड्ढों में सिर्फ मिट्टी डालकर खानापूर्ति की जा रही है। इससे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
उन्होंने कहा कि इस बार की बरसात में मकान, रसोईघर, शौचालय और मवेशीखाने तक ढह गए हैं। सड़कों की खराब स्थिति के कारण राहत सामग्री और जरूरी सामान घरों तक पहुंचाना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। आंशिक रूप से बहाल सड़कों पर बसें भी अपने निर्धारित रूटों पर नहीं चल पा रही हैं, जिससे छात्रों, नौकरीपेशा लोगों और आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
त्रिलोक जमवाल ने चेताया कि उखड़ी टारिंग और गहरे गड्ढों के कारण सड़कें हादसों को न्योता दे रही हैं। लोग गड्ढों से बचने के लिए वाहनों को गलत दिशा में मोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं। वहीं, शहर में मरम्मत के नाम पर की जा रही लीपापोती से उड़ी मिट्टी अब धूल बनकर लोगों के लिए नई परेशानी बन गई है।
उन्होंने मांग की कि सरकार तुरंत बंद सड़कों की बहाली करवाए और क्षतिग्रस्त मार्गों की सही ढंग से मरम्मत कराए, ताकि जनता को राहत मिल सके।