न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 15 सितंबर। जिला बिलासपुर के तहसील सदर के गांव तलसरी (डाकघर कल्लर) की शालू पुत्री श्री रामचंद गंभीर बीमारी से जूझ रही है। शालू की दोनों किडनियां पूरी तरह खराब हो चुकी हैं और वह पिछले ढाई वर्षों से डायलिसिस पर है। डॉक्टरों ने अब तुरंत किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी है, जिसकी लागत लाखों रुपये बताई जा रही है।
आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लिए यह खर्च उठाना संभव नहीं है। शालू के पिता रामचंद की पहले पुराने नैशनल हाइवे पर चाय की दुकान थी, लेकिन फोरलेन बनने के बाद दुकान बंद हो गई और परिवार का मुख्य सहारा भी छिन गया।
अब शालू का परिवार समाज और लोगों से मदद की अपील कर रहा है। परिवार का कहना है कि छोटी-बड़ी हर मदद बेटी की जिंदगी बचाने में अहम साबित हो सकती है।
सहायता/डोनेशन के लिए विवरण
Google Pay: 09805085277
UPI ID: choudharyshalublp269\@okhdfcbank
खाता संख्या: 15383210800104
IFSC Code: UCBA0001538
बैंक: UCO Bank, शाखा छडोल बिलासपुर
