न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 4 सितंबर। सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों बिनौला और मंडी मानवा में प्रशासन द्वारा राहत कार्य लगातार जारी हैं। आज एसडीएम सदर डॉ. राजदीप सिंह, तहसीलदार बाल कृष्ण और बीडीओ बबीता की उपस्थिति में प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री के रूप में राशन किट वितरित किए गए।
प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित परिवारों की समस्याएं सुनीं और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। राहत सामग्री मिलने से प्रभावित लोगों ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
प्रशासन ने बताया कि मौसम की मार झेल रहे परिवारों की जरूरतों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है और प्रभावित क्षेत्रों में राहत व पुनर्वास कार्य जारी रहेंगे।