न्यूज अपडेट्स
घुमारवीं (बिलासपुर), 06 सितंबर। रामपुर से हमीरपुर जा रही एक नॉन-स्टॉप निजी बस शुक्रवार देर रात करीब तीन घंटे तक रुकी रही, जब उसमें सफर कर रही एक महिला यात्री ने घुमारवीं पहुंचने के बाद अचानक हंगामा खड़ा कर दिया। इस घटना से बस में बैठे अन्य यात्रियों को भारी असुविधा झेलनी पड़ी।
जानकारी के अनुसार महिला शिमला से घुमारवीं के लिए बस में सवार हुई थी और उसने टिकट भी लिया था। यह बस घुमारवीं के गांधी चौक पर यात्रियों को नहीं उतारती थी, क्योंकि यहां उतरने से बस का रूट प्रभावित होता। लेकिन महिला ने गांधी चौक पर ही उतरने की जिद पकड़ ली।
बस चालक और कंडक्टर ने महिला को समझाने की कोशिश की और आग्रह किया कि उसे बस स्टैंड तक ले जाया जाएगा, लेकिन महिला ने साफ इनकार कर दिया। वह गांधी चौक पर ही उतरने पर अड़ी रही और बस को आगे बढ़ने से रोक दिया।
स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को सूचना दी गई। महिला पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर महिला को बस से उतारा और उसे समझाने का प्रयास किया। काफी समझाने-बुझाने और उसके पति को बुलाने के बाद महिला शांत हुई और मामला सुलझ पाया।
