न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 09 सितंबर। बरमाणा थाना पुलिस ने नालग रेन शैल्टर के पास गश्त के दौरान एक तस्कर को चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम गश्त पर थी, इसी दौरान नालग रेन शैल्टर के पास एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में बैठा दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही वह व्यक्ति अपनी पीठ के पीछे रखा बैग छिपाने का प्रयास करने लगा। शक के आधार पर जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो बैग से प्लास्टिक के लिफाफे में चरस बरामद हुई। इलेक्ट्रॉनिक तराजू से तोलने पर चरस का वजन 969.78 ग्राम पाया गया।
आरोपी की पहचान 38 वर्षीय अभी शाही निवासी त्यूनी, जिला देहरादून (उत्तराखंड) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और थाना बरमाणा में उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह चरस कहां से लेकर आया था और आगे किसे बेचने की फिराक में था। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
