न्यूज अपडेट्स
मंडी, 27 सितंबर। हिमाचल प्रदेश में जहां मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और सरकारी स्कूलों में बच्चों को बेहतर माहौल देने के प्रयास कर रही है, वहीं कुछ शिक्षकों की गैर-जिम्मेदाराना हरकतें इस व्यवस्था पर धब्बा लगा रही हैं। ऐसा ही मामला मंडी जिले के नाचन क्षेत्र के प्राथमिक पाठशाला गराड़ी गाड़ से सामने आया है, जिसने ग्रामीणों और अभिभावकों को हैरान कर दिया है।
शराब के नशे में स्कूल पहुंचा मुख्य शिक्षक
जानकारी के अनुसार, स्कूल में तैनात मुख्य शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर उस समय स्कूल पहुंचा जब बच्चों की परीक्षाएं चल रही थीं। उसकी हालत इतनी खराब थी कि वह ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। ग्रामीणों और अभिभावकों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
हिचकौले खाते पहुंचा स्कूल
वायरल वीडियो में शिक्षक स्कूल की ओर आते हुए दिखाई दे रहा है। नशे की हालत में वह बार-बार लड़खड़ा रहा था और कई बार गिरते-गिरते बचा। किसी तरह स्कूल पहुंचने के बाद वह पहले क्लासरूम में गया और फिर बरामदे में आकर बैठ गया। शिक्षक के चेहरे पर चोट भी नजर आई, जो संभवतः नशे की हालत में गिरने से लगी होगी।
मौके पर पहुंचे ग्रामीण व पंचायत प्रतिनिधि
घटना की जानकारी मिलते ही अभिभावक और ग्रामीण स्कूल पहुंच गए। स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) के प्रधान गुशाल सिंह ने तुरंत पंचायत उप प्रधान संतोष कुमार को सूचित किया। संतोष कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेने के बाद खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी और पुलिस को इसकी जानकारी दी।
पहले भी कर चुका है ऐसी हरकत
पंचायत उप प्रधान संतोष कुमार ने बताया कि संबंधित शिक्षक पहले भी कई बार शराब पीकर स्कूल आया है और इस संबंध में विभाग को शिकायतें भी दी गई थीं, लेकिन हर बार मामले को नजरअंदाज कर दिया गया। इस बार ग्रामीणों और अभिभावकों में गुस्सा स्पष्ट रूप से झलक रहा है। उन्होंने आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
विभाग ने ली घटना की जानकारी
खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र धर्माणी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मौके की जांच की जाएगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद विभाग की ओर से आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।