न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 6 अगस्त। (अनिल) जिला रोजगार अधिकारी बिलासपुर राजेश मैहता ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार प्रदेश के युवाओं को विदेशों में रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। सरकार ने हिमाचल प्रदेश राज्य प्रवासी रोजगार विकास निगम (एस.पी.एस.ई.डी.सी.) को भर्ती के लिए अधिकृत किया है। सरकार विदेश में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं से आवेदन आमंत्रित कर रही है तथा इस पहल का लाभ बिलासपुर जिला के युवा भी उठा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि विदेश में रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक युवक और युवतियां गूगल फॉर्म के माध्यम से आवेदन (Apply) कर सकते हैं। Click Here To Apply
विदेश में रोजगार (Employement In Foreign) के इच्छुक उमीदवारों से जानकारी एकत्र की जा रही है ताकि उन्हें शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव और अन्य आवश्यक विवरणों के आधार पर विदेशी रोजगार अवसरों से जोड़ा जा सके। उन्होंने बताया कि गूगल फार्म भरने के बाद सभी आंकड़ों का विश्लेषण कर संबधित अभ्यर्थियों से जिला रोजगार कार्यालय के माध्यम से संपर्क किया जाएगा।
उन्होंने अभ्यार्थियों से अपना नाम, पता, शैक्षणिक योग्यता, भाषा ज्ञान, कार्य अनुभव, पासपोर्ट कि स्थिति और विवरण स्पष्ट रूप से भरने का आह्वान किया है। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अनुभव से जोड़ना और प्रदेश की प्रतिभा को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाना है।