Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

हिमाचल: चलती बस पर गिरा पत्थर, चालक की सूझबूझ से बचे 30 यात्री, यहां जानें

News Updates Network
By -
0
Himachal: Stone fell on a moving bus, 30 passengers were saved due to the presence of mind of the driver, know here
बस की छत चीरता हुआ अंदर घुसा पत्थर : फोटो

न्यूज अपडेट्स 
चंबा, 12 अगस्त। हिमाचल प्रेदश में हो रही भारी बारिश के चलते जगह-जगह लैंड स्लाइड हो रहे हैं। जिससे सड़क हादसों में भी इजाफा दर्ज किया जा रहा है। ताजा मामला प्रदेश के जिला चंबा से सामने आया है। जहां उपमंडल चुराह में आज यानी मंगलवार को चांजू-तीसा मार्ग पर चल रही एक निजी बस अचानक पहाड़ी से गिरे भारी पत्थरों की चपेट में आ गई। ये पत्थर इतनी रफ्तार से गिरे कि बस की छत को चीरते हुए अंदर तक पहुंच गए।

पहाड़ी से बरसे पत्थर

जानकारी के अनुसार, बस चांजू से तीसा की ओर जा रही थी और जैसे ही यह चौरसियो नामक स्थान पर पहुंची, ऊपर से पत्थरों की बरसात शुरू हो गई। चालक ने घबराए बिना तुरंत बस को नियंत्रित किया और सुरक्षित जगह पर रोक दिया। उसकी सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई ने एक बड़े हादसे को टाल दिया।

बस में सवार थे 30 लोग

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि, खुशकिस्मती से बड़े पत्थर ड्राइवर से कुछ ही दूरी पर आकर रुके, जिससे चालक और यात्रियों की जान बच गई। हादसे के समय बस में करीब 30 यात्री सवार थे। पत्थरों के गिरते ही बस में अफरा-तफरी मच गई और कुछ छोटे पत्थरों के टुकड़े टकराने से दो यात्रियों को हल्की चोटें आईं।

दो को आईं मामूली चोटें

उधर, एसडीएम चुराह अंकुर ठाकुर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, बस पर पहाड़ी से पत्थर गिरने की घटना में कोई गंभीर घायल नहीं हुआ है और सभी यात्री सुरक्षित हैं। यह घटना क्षेत्र में पहाड़ी मार्गों की खतरनाक स्थिति और सतर्क ड्राइविंग के महत्व की याद दिलाती है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!