हमीरपुर, 13 अगस्त। हमीरपुर से भाजपा विधायक आशीष शर्मा के चाचा प्रवीण शर्मा के पुंग खड्ड स्थित क्रशर पर पुलिस, खनन विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मंगलवार को छापा मारा। पुलिस के अनुसार अवैध खनन कर निकाले गए पत्थर, बजरी और मशीनरी बरामद की गई है।
वहीं, क्रशर के मालिक प्रवीण शर्मा का कहना है कि बिना वारंट के क्रशर में घुसकर कर्मचारियों को धमकाया गया है और सीसीटीवी की हार्ड ड्राइव भी चोरी की गई है। इसके अलावा जिस सामग्री को अवैध खनन बताया जा रहा है, वह क्रशर बंद होने से पहले का यहां पर मौजूद है।
जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो लोकतंत्र के मायने नहीं रहते हैं। झूठे केस दर्ज किए जा रहे हैं। सीएम जो भी हथकंडे अपना लें, जनता में उनका चेहरा बेनकाब हो चुका है। - आशीष शर्मा, विधायक हमीरपुर
पुलिस की कार्रवाई के दौरान क्रशर पर कार्य कर रहे कर्मचारी भाग गए। काफी देर बाद कर्मचारी जांच में शामिल हुए। दूसरे पक्ष को भी सुनकर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। बरामद खनन सामग्री और मशीनरी क्रशर में पुलिस की निगरानी में है। - भगत सिंह ठाकुर एसपी