न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 24 अगस्त। (अनिल) भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, शिमला केंद्र द्वारा 25 अगस्त को जिला बिलासपुर में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान जलभराव, अचानक बाढ़ और भूस्खलन की आशंका व्यक्त की गई है। हाल ही में जिले के विभिन्न हिस्सों से सड़कों के अवरुद्ध होने और लगातार भूस्खलन की घटनाओं की सूचना प्राप्त हुई है। ऐसी स्थिति में बच्चों और विद्यार्थियों की आवाजाही सुरक्षित नहीं मानी जा सकती।
उपायुक्त एवं जिला दंडाधिकारी राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनहित में एहतियातन कदम उठाते हुए जिला में सभी शैक्षणिक संस्थानों को एक दिन के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
इसके तहत 25 अगस्त, 2025 को जिला बिलासपुर के समस्त सरकारी व निजी कॉलेज, सरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थान, नर्सिंग संस्थान, वोकेशनल ट्रेनिंग संस्थान, पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई एवं आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह आदेश एम्स बिलासपुर को छोड़कर अन्य सभी शिक्षण संस्थानों पर लागू रहेगा।
उन्होंने कहा कि इस आदेश का उद्देश्य किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव करना और बच्चों सहित आम जनमानस की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। सभी संस्थान प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।