न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 28 अगस्त। (अनिल) बिलासपुर सदर पुलिस थाना क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत मैहथी के ढडोग गांव में वीरवार सुबह घास काटने की मशीन से पशुओं के लिए चारा काटते समय अचानक करंट लगने से 73 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। जबकि उसकी बहु घायल हुई है। जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह ग्राम पंचायत मैहथी के ढडोग गांव में शंकुतला देवी पत्नी वंशी व उसकी बहु सुनीता देवी पत्नी बरिज लाल मवेशियों के लिए घास काटने की मशीन से चारा काट रही थी। कि अचानक शुकुतला देवी को अचानक बिजली का करंट लग गया। जिससे वह बेहोश होकर गिर पडी।
जबकि मृतक महिला की बहू घायल हो गई। परिवारजनों ने उसे तुरंत उपचार के लिए बिलासपुर एम्स पहुंचाया। जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, सुनीता की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
उधर, पुलिस ने शव का पोस्ट मार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है तथा मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उधर, डीएसपी जिला मुख्यालय एवं पुलिस प्रवक्ता मदन धीमान ने इस मामले की पुष्टि की है ।