न्यूज अपडेट्स
चंडीगढ़, 06 जुलाई। हरियाणा रोडवेज (Haryana Roadways) ने चंडीगढ़ से मनाली के लिए एक और मर्सिडीज बस सेवा शुरू की है, जो रात्रि में चलती है और यात्रियों को मात्र 7 घंटों में मनाली से चंडीगढ़ पहुंचा देगी। यह बस फोरलेन मार्ग से गुजरेगी, जो चंडीगढ़ से रोपड़, किरतपुर, भगेड़, सुंदरनगर, मंडी, पंडोह, भुंतर और कुल्लू होते हुए मनाली पहुंचेगी।
बस का समय और शेड्यूल
- चंडीगढ़ से रात्रि 9:10 बजे
- सुंदरनगर पहुंचेगी रात्रि 12:10 बजे
- मंडी पहुंचेगी रात्रि 1 बजे
- कुल्लू पहुंचेगी लगभग सुबह 3:10 बजे
- मनाली आगमन 4:30 बजे तक
- मनाली से वापसी दोपहर 3:00 बजे
- मंडी से वापसी शाम 6:50 बजे के करीब
- सुंदरनगर से लगभग रात्रि 7:30 बजे
- चंडीगढ़ पहुंच जाएगी रात्रि 10 बजे के करीब
बस का किराया
आपको बता दें कि इस बस का किराया मनाली से चंडीगढ़ का किराया 1240 रुपये रहेगा।
बस सेवा की विशेषताएं
यह बस सेवा हरियाणा रोडवेज की सबसे शानदार लग्जरी बस सेवा है, जो यात्रियों को आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी। यह बस HRTC की वोल्वो को टक्कर देगी और यात्रियों को आकर्षक दरों पर मनाली और चंडीगढ़ के बीच यात्रा करने का अवसर प्रदान करेगी।
चंडीगढ़ 43 बस स्टैंड से बस का संचालन
यह बस चंडीगढ़ 43 बस स्टैंड के काउंटर नंबर 18 से चलेगी। यात्री अपनी यात्रा के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं और अपने गंतव्य तक आराम से पहुंच सकते हैं। इस नई बस सेवा के शुरू होने से यात्रियों को मनाली और चंडीगढ़ के बीच यात्रा करने में आसानी होगी और वे अपनी यात्रा का आनंद ले सकेंगे।¹