न्यूज अपडेट्स
शिमला, 27 जुलाई। बिजली बोर्ड लिमिटेड में सरकार द्वारा लगाए गए तीन आईएएस अधिकारियों के बीच तनाव बढ़ गया है। इन अधिकारियों में एक-दूसरे को बाइपास किए जाने को लेकर मामला गहरा गया है। इसे लेकर पहले एमडी ने चेयरमैन को पत्र लिखा और अब चेयरमैन ने उस पत्र का जवाब देते हुए एमडी से ही कई सवाल कर दिए हैं। यहां तक की एमडी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए गए हैं और उनसे जवाब मांगा गया है। सर्वप्रथम बिजली बोर्ड के चेयरमैन संजय गुप्ता जो कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं ने एमडी संदीप कुमार से पूछा है कि उन्होंने उन्हें पत्र क्यों लिखा। इसके बाद उन्होंने कुछ सवालों के जवाब मांगे हैं। एमडी को चेयरमैन की तरफ से जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि आखिर उन्होंने उन्हें पत्र क्यों लिखा।
उनसे पूछा है कि आखिर जब से उन्हें बिजली बोर्ड का एमडी नियुक्त किया गया है तब से लेकर अभी तक वह कितने दिन दफतर में बैठे। उन्होंने कहा कि यह मामला गंभीर है क्योंकि वह मुश्किल से कुछ दिन ही दफतर में बैठे हैं। उनके पारिवारिक कारणों के चलते वह समय नहीं दे पाए। उन्होंने इस पत्र में उनके पारिवारिक कारण भी गिनाए हैं।
एमडी को इस बात की सराहना करनी चाहिए कि उनके न होने के बावजूद बोर्ड जैसी कॉमर्शियल ऑर्गेनाइजेशन में कामकाज नहीं रुका। वह भी तब जबकि एमडी लंबे समय से कार्यालय में नहीं रहे। उन्होंने एमडी से पूछा है कि आखिर उन्होंने वर्ल्ड बैंक के पावर सेक्टर में रिफॉर्म के प्रोजेक्ट पर कितनी बार समीक्षा की।