न्यूज अपडेट्स
चंडीगढ़, 15 जुलाई। पंजाब एवं हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ शहर के किशनगढ़ इलाके से एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आ रही है. यहां एक प्राइवेट होटल अचानक गिर गया. शुरुआती जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त होटल के भीतर कुछ लोग मौजूद थे, जिनके मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है.
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें, रेस्क्यू दल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं या मारे गए हैं.
अधिकारियों के मुताबिक मलबा हटाने और फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है. होटल के गिरने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुटी हुई है और इलाके को घेर लिया गया है.