बिलासपुर: नाकाबंदी के दौरान दो युवकों से चिट्टा बरामद, दोनों आरोपी गिरफ्तार, यहां जानें

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर, 16 जुलाई। थाना सदर पुलिस ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंडी-भराड़ी में नाका लगाया था तथा आन-जाने वाले वाहनों का निरीक्षण किया जा रहा था। इस दौरान कीरतपुर की तरफ से एक मोटरसाइकिल नंबर एच.पी.82-9228 आई। इस पर दो युवक सवार थे। पुलिस ने संबंधित मोटर साइकिल को जांच के लिए रोका गया। निरीक्षण के दौरान मोटर साइकिल सीट के नीचे से चिट्टा बरामद किया। 

इलेक्ट्रािनिक तराजू पर वजन करने पर यह 9.25 ग्राम निकला। आरोपियों की पहचान 28 वर्षीय रवि कुमार निवासी कठयाल, डाकघर कुम्मी, तहसील बल्ह, जिला मंडी और 28 वर्षीय सुखदेव निवासी घट्टा, डा. कुम्मी, तहसील बल्ह, जिला मंडी के रूप में हुई। पुलिस ने दोनाें आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, दूसरे मामले में शहरी पुलिस चौकी द्वारा कीरतपुर-चंडीगढ़ वाया स्वारघाट सड़क पर गत देर रात वैटनरी चौक के पास नाका लगाया था तथा आवागमन करने वाले वाहनों का निरीक्षण किया जा रहा था।

इस दौरान नौणी की तरफ एक कार नंबर एच.पी.33 एफ- 4649 आई। पुलिस ने संबंधित कार को निरीक्षण के लिए रोका। कार में 3 युवक सवार थे। तलाशी के दौरान कार के डैशबोर्ड से 4.44 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपियों की पहचान 26 वर्षीय विनय गुलेरिया निवासी सैन, डा. अलाथु तहसील सदर जिला मंडी तथा 30 वर्षीय हेमराज निवासी पुराना कटौला और 24 वर्षीय पंकज निवासी पधियूं, तहसील सदर जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। कार में सवार थे। 

ए.एस.पी. बिलासपुर शिव चौधरी ने बताया कि थाना सदर में मामले दर्ज कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि नशे के विरुद्ध यह अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top