न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 04 जुलाई। बिलासपुर के नौणी फोरलेन चौक पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें जीत राम नामक व्यक्ति की मौत हो गई। वह जबली जेल में सजा काट रहा था और 16 दिन की छुट्टी पर घर आया हुआ था। उसे 5 जुलाई को पुनः जेल में वापसी करनी थी, लेकिन इससे पहले ही उसकी जान चली गई।
तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला व्यक्ति
जीत राम देर रात अपने घर लौट रहा था जब नौणी फोरलेन चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि जीत राम की मौके पर ही मौत हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय सड़क पर पर्याप्त लाइटिंग नहीं थी और ट्रक काफी तेज रफ्तार में था।
ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।