Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

पंचायत प्रधान का कारनामा - बाइक, BMW और स्विफ्ट कार में ढुलाया रेत - बजरी, बड़े घोटाले की आशंका

News Updates Network
By -
0
न्यूज अपडेट्स 
सोलन, 08 जून। हिमाचल प्रदेश में पंचायत स्तर पर आए दिन बड़े घोटालों की खबरें सामने आती रहती हैं। ऐसे ही एक बड़े घोटाले का खुलासा हिमाचल के सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ की एक पंचायत में हुआ है। यहां पंचायत प्रधान ने मनरेगा कार्य का रेत बजरी बाइक, बीएमडब्ल्यू और स्विफ्ट कार में ढो ढाला। मामले का खुलासा तब हुआ जब इसी पंचायत के पूर्व प्रधान ने आरटीआई के माध्यम से जानकारी मांगी।

इस पंचायत के प्रधान का कारनामा

दरअसल नालागढ़ उपमंडल स्थित मलैंहणी पंचायत में मनरेगा और खनन कार्यों से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें वाहनों की जानकारी ने सबको हैरान कर दिया है। पूर्व पंचायत प्रधान बग्गा राम ने आरटीआई के जरिए इस कथित घोटाले का पर्दाफाश करते हुए वर्तमान प्रधान और सचिव पर मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाए हैं।

बाइक बीएमडब्ल्यू और स्विफ्ट में ढोई खनन सामग्री

बग्गा राम के अनुसार आरटीआई में मिली जानकारी के अनुसार पंचायत द्वरा मनरेगा के माध्यम से करवाए गए कार्यों में एक बाइक पर  300 फीट रेत की ढुलाई दिखाई गई है। इसके अलावा खनन सामग्री को बीएमडब्ल्यू और स्विफ्ट जैसी निजी कारों में ले जाने की बात भी सामने आई है। जो कि पूरी तरह से असंभव और नियमों के खिलाफ है। पूर्व प्रधान ने आरोप लगाया कि एक ही वेंडर को लगातार ठेके दिए जा रहे हैं और फर्जी वाहन नंबरों के सहारे भारी गड़बड़ी को अंजाम दिया गया है। इस पूरे मामले की शिकायत उन्होंने खंड विकास अधिकारी बीडीओ को दी है और चेतावनी दी है कि उचित कार्रवाई न होने पर वह उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।

मनरेगा में मशीनों का इस्तेमाल

पूर्व प्रधान ने यह भी आरोप लगाया कि मनरेगा के तहत किए गए अधिकांश काम मशीनों से करवाए गए, जबकि योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देना अनिवार्य है। उन्होंने दावा किया कि कार्यों की स्वीकृत राशि और मेजरमेंट बुक एमबी के दस्तावेज भी रिकॉर्ड से गायब हैं, जिससे बड़े स्तर पर गड़बड़ी का संकेत मिलता है।

कांग्रेस ने की जांच और सस्पेंशन की मांग

कांग्रेस पार्टी के नालागढ़ उपाध्यक्ष अनमोल राणा ने पूरे प्रकरण पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि जुब्बल.कोटखाई में भी इसी तरह के फर्जीवाड़े सामने आ चुके हैं और अब मलैंहणी पंचायत भी उसी रास्ते पर चल रही है। उन्होंने मांग की कि पंचायत प्रधान और सचिव को तुरंत निलंबित कर निष्पक्ष जांच करवाई जाए।

क्या बोले पंचायत प्रधान

वहीं, मौजूदा पंचायत प्रधान सालिग राम ने सभी आरोपों को निराधार और राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा कि पंचायत द्वारा की गई ढुलाई ट्रैक्टरों के माध्यम से हुई है और बिलों में किसी भी कार या बाइक का उल्लेख नहीं है। सालिग राम ने उल्टा बग्गा राम पर भी आरोप लगाए कि जब उनकी पत्नी 2016 में पंचायत प्रधान थीं, तब उन्होंने मनरेगा के तहत 14 लाख रुपए की गड़बड़ी की थी, जिनका भुगतान सीधे उनके निजी खाते में हुआ। उन्होंने इस मामले में भी शिकायत दर्ज करवाई है।

जांच और कार्रवाई की उठी मांग

यह मामला स्थानीय राजनीति में गरमा गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है। बग्गा राम और सालिग राम दोनों ही एक.दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दे रहे हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या रुख अपनाता है और क्या सच सामने आता है।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!