हिमाचल : पुलिस की बड़ी कार्रवाई - अमरीश राणा और उसका साथी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
ऊना, 06 जून। थाना गगरेट के अंतर्गत दर्ज एक गंभीर आपराधिक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे अमरीश राणा और उसके सहयोगी अमित मनकोटिया को गगरेट पुलिस ने आखिरकार उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी लगभग दो माह बाद पुलिस तफ्तीश और निगरानी के बाद संभव हो पाई है।

मामला 16 अप्रैल 2025 का है, जब ठाकुर स्टोन क्रशर के मालिक कुंवर संदीप सिंह की ओर से पुलिस थाना गगरेट में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। शिकायत के अनुसार, 15 अप्रैल की रात करीब 10 बजे अमरीश राणा, अमित मनकोटिया व उनके दो अन्य साथी एक वाहन में सवार होकर क्रशर साइट पर पहुंचे और वहां मौजूद जेसीबी व टिप्पर चालकों से अभद्रता की, उन्हें धमकाया और वाहनों के टायरों की हवा निकाल दी। इतना ही नहीं, आरोप है कि उन्होंने इंजनों में कोई पदार्थ डालकर वाहनों को पूरी तरह से ठप कर दिया।

यह पहली बार नहीं था, जब इस प्रकार की धमकाने की घटना हुई हो। इससे पहले 12 अप्रैल को भी अमरीश राणा द्वारा उसी क्रशर साइट पर कर्मचारियों को धमकाने की शिकायत सामने आई थी। वहीं, एक अन्य मामले में श्री साईं स्टोन क्रशर बढ़ेड़ा राजपूता के मालिक रोहित कुमार मेहता को भी अमरीश राणा द्वारा गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दिए जाने का आरोप है, जो क्षेत्र में भय का माहौल उत्पन्न कर रहा था।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए अमरीश राणा ने उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे न्यायालय द्वारा खारिज कर दिया गया। अंततः पुलिस ने ठोस कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले की आगामी जांच जारी है।
यह भी सामने आ रहा है कि कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मामला जानबूझकर तूल दिया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर इसे साजिश के तौर पर देखने की चर्चाएं भी तेज़ हो गई हैं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top