CM सुक्खू से मिले पूर्व CPS नीरज भारती, ओक ओवर में पौना घंटा चली बैठक, जानिए क्या बोले नीरज भारती

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स
शिमला, 23 जून। पूर्व विधायक और सीपीएस रहे नीरज भारती की रविवार को ओक ओवर में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात हुई। बताया जा रहा है कि करीब पौने घंटे तक हुई बातचीत के दौरान नीरज भारती ने सभी मसलों को रखा, जिस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें समझाया और बातचीत के जरिए सभी मामले हल हो गए। सूत्रों की मानें तो नीरज भारती का जो मनमुटाव चल रहा था, वहे काफी हद तक सीएम से मिलने के बाद खत्म हो गया है। दोपहर करीब एक बजे ओकओवर में इन दोनों नेताओं की मुलाकात हुई और नीरज भारती के साथ उनकी धर्मपत्नी भी थीं।

वह भी पहले युवा कांग्रेस की अध्यक्ष रह चुकी हैं। सोशल मीडिया के जरिए नीरज भारती की पोस्ट पर लगातार हल्ला मचता रहता है। इन दिनों वह सुर्खियों में हैं, क्योंकि वह लगातार सरकार के खिलाफ ही मोर्चा खोले हुए थे। विपक्ष के नेता लगातार उनके जरिए सरकार पर तंज कस रहे हैं, मगर उम्मीद है कि भविष्य में इस तरह से नहीं होगा। किसी भी विवाद को बातचीत के जरिए ही खत्म किया जा सकता है। लिहाजा मुख्यमंत्री ने यह पहल की और नीरज भारती को शिमला बुलाया था।

पूर्व सीपीएस की नई पोस्ट

सीएम से मुलाकात के बाद नीरज भारती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा ‘आज मुख्यमंत्री एवं बड़े भाई सुखविंदर सुक्खू के साथ मुलाकात हुई। कुछ भ्रांतियों और तालमेल की कमी से उत्पन्न मतभेदों को लंबी और सकारात्मक बातचीत के बाद दूर किया गया। मुख्यमंत्री ने ज्वाली के विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने की गारंटी दी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी अनुचित हस्तक्षेप की भूमिका की जांच की जाएगी।’

मुख्यमंत्री को कहा थैंक्स

नीरज भारती ने लिखा कि ‘मेरा एकमात्र उद्देश्य अपने विधानसभा क्षेत्र के कार्यों को समयबद्ध और प्रभावी ढंग से पूर्ण करना है। मुख्यमंत्री ने सीधे संपर्क की सुविधा प्रदान की, ताकि जो भी कार्य हों, वह सीधा मुख्यमंत्री जी के ध्यान में लाकर उन कार्यों को पूरा किया जा सके, जिसके लिए मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। उनके समय और सहयोग के लिए मैं तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए हम मिलकर कार्य करेंगे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top