न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 29 जून। रेलवे टनल के निर्माण कार्य के कारण नोग गांव (बध्यात) में लोगों के घरों में दरारें आ चुकी है जिसके कारण घरों में रहना उनके लिए असुरक्षित हो चुका है। इसके लिए प्रभावित ग्रामीण लगातार कई दिनों से आंदोलन कर रहे है साथ ही क्रमिक अनशन ग्रामीणों के द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान कई बार प्रशासन भी मौके पर आया लेकिन कोई हल अभी तक नहीं निकाल पाया है स्थिति वैसी ही बनी हुई है। अपने हकों की लड़ाई के लिए लोग दिन रात बैठे हुए है।
कई दौर की बातचीत के बाद नहीं निकला हल
आपको बता दें मौके पर प्रशासन ने लोगों के घरों में आई दरारों को भी देखा था जिसके बाद उपायुक्त बिलासपुर के द्वारा प्रभावित ग्रामीणों को बातचीत का न्यौता दिया गया था लेकिन कई दौर की बातचीत में कोई राहत ग्रामीणों को नहीं मिली। प्रभावित ग्रामीण बारिश और धूप में अपने हकों के लिए आंदोलन करने को मजबूर है। घरों में दरारें आने के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
मकान का एक कोना धंसा
जानकारी के अनुसार बारिश के कारण नोग गांव निवासी सावित्री देवी के घर का एक कोना धंस चुका है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है क्योंकि प्रभावित ग्रामीणों के लिए कोई उचित फैंसला अभी तक कर पाया है।
जोर जबरदस्ती से शुरू किया टनल का काम
आपको बता दें कि पिछले दो दिनों से रेलवे टनल का निर्माण कार्य फिर से शुरू हो चुका है। बताया जा रहा है जोर जबरदस्ती से फिर से टनल का निर्माण कार्य शुरू किया गया है जिसके कारण जमीन पूरी हिल चुकी है और कभी भी अन्य घर गिर सकते है जिससे अभी तक पूरे गांव के लोगों में डर का माहौल बन चुका है।