HRTC परिचालक से बदसलूकी - कार में आए कुछ युवकों ने कंडक्टर को पीटा, यहां जानिए झगड़े की वजह

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
सोलन, 04 मई। पंजाब के युवकों ने एक बार फिर HRTC के कंडक्टर के साथ बदसलूकी की है। शनिवार को पिंजौर-नालागढ़ नेशनल हाईवे पर मढ़ावाला के पास कार में आए पंजाब के कुछ युवकों ने HRTC की बस को रोका और कंडक्टर को नीचे उतारकर उसके साथ मारपीट की, वर्दी फाड़ दी और फरार हो गए।

HRTC की बस नालागढ़ डिपो की थी। घायल कंडक्टर कुलदीप सिंह की शिकायत पर पिंजौर पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की धड़पकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं। कुलदीप कुमार के अनुसार, यह मामला 1 मई को नंगल बस अड्डे पर पंजाब रोडवेज के कर्मचारियों से पर्ची काटने को लेकर हुए विवाद से जुड़ा है। इस विवाद में बस अड्डे पर पर्ची कटवा रहे HRTC के ड्राइवर को चलती बस से पंजाब रोडवेज के ड्राइवर ने थप्पड़ मार दिया था।

चले थे लात-घूंसे

कुलदीप का कहना है कि इस घटना के बाद HRTC और पंजाब रोडवेज के ड्राइवर-कंडक्टरों के बीच जमकर लात-घूंसे चले थे। शनिवार की घटना उसी कस बदला लेने के लिए की गई है। कुलदीप के मुताबिक, हमलावर कार में आए थे। उन्होंने हरियाणा से हिमाचल जा रही HRTC की बस को पहले तो रोका। फिर कंडक्टर को नीचे उतारा और उस पर हमला बोल दिया। कंडक्टर ने इस मामले में पिंजौर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी है।

यह थी झगड़े की वजह

1 मई को चंडीगढ़-धर्मशाला हाईवे पर HRTC और पंजाब रोडवेज के ड्राइवर-कंडक्टरों के बीच जमकर हाथापाई हुई थी। नंगल बस स्टैंड पर जब HRTC बस का ड्राइवर पर्ची कटवा रहा था, तभी पंजाब रोडवेज के ड्राइवर ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद दोनों ओर से एक दूसरे पर खूब थप्पड़ बरसाए गए। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया और मामला शांत किया। इस घटना से हाईवे पर लंबा जाम लग गया था। HRTC बस के कंडक्टर का कहना था कि हिमाचल की बसों को रोज ही यहां पर्ची कटवानी पड़ती है। लेकिन पंजाब रोडवेज के ड्राइवर की यह बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top