न्यूज अपडेट्स
शिमला, 16 मई। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के अर्की के सरयांज में एचआरटीसी की बस पलटने से 13 यात्री घायल हो गए। बस शीलघाट से शिमला जा रही थी।
इस दौरान यह सरयांज-पीपलूघाट सड़क पर पलट गई। यह बस हादसा सुबह करीब 8:00 बजे हुआ और दुर्घटना का कारण बस का प्रेशर पाइप फटना बताया जा रहा है।
चालक की सतर्कता और सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। घायलों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस के माध्यम से अर्की के सिविल अस्पताल भेजा गया है। सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की।
बस रोजाना शीलघाट से शिमला के लिए करीब 100 किलोमीटर का सफर तय करती है और दुर्घटना सरयांज गांव से आगे दो किलोमीटर आगे पीपलूघाट सड़क मार्ग पर हुई है।