न्यूज अपडेट्स
हमीरपुर, 30 मई । हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में सुबह एक सड़क हादसा होते-होते टल गया। चबूतरा के पास सुजानपुर-हमीरपुर मुख्य मार्ग पर दो बसें आपस में टकरा गईं। एक निजी बस आगे चल रही थी जबकि पीछे एचआरटीसी की बस थी। हादसे के वक्त दोनों बसों में लगभग 15 से 20 यात्री सवार थे।
अचानक ब्रेक बना हादसे की वजह
बता दें कि बीते कल सुजानपुर से हमीरपुर की ओर जा रही निजी बस ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे पीछे से आ रही एचआरटीसी की बस उससे टकरा गई। टक्कर इतनी तेज नहीं थी, लेकिन इससे कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात बाधित हुआ और अफरा-तफरी मच गई।
यात्रियों में मची चीख-पुकार
घटना की सूचना मिलते ही सुजानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सामान्य किया। पुलिस जांच में पाया गया कि दोनों बसों के ड्राइवरों की बातचीत के बाद आपसी समझौता हो गया है। किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है और बसों को भी हल्का नुकसान हुआ है।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
थाना प्रभारी राकेश धीमान ने जानकारी दी कि किसी भी पक्ष ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ने भी पुष्टि की कि यह एक मामूली टक्कर थी और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।