न्यूज अपडेट्स
कुल्लू, 05 मई। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में सुबह-सवेरे एक बड़ा हादसा पेश आया है। यहां मनाली में एक वॉल्वो बस पलट गई है। हादसे के वक्त बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे। बस के क्षतिग्रस्त होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई।
सवारियों से भरी बस हुई क्षतिग्रस्त
इस हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। बस में सवार यात्री क्षतिग्रस्त बस में ही फंस गए थे- जिन्हें कड़ी मशक्कत कर बस से बाहर निकाला गया। इस हादसे के बाद लोग सहम गए हैं।
50 लोग थे सवार
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा कुल्लू-मनाली NH पर रामपुर के पास सुबह 7.30 बजे पेश आया है। हादसे में बस नंबर HR47C-0011 बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई। इस बस में सवार सभी यात्री मनाली घूमने के लिए जा रहे थे। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी-नुकसान नहीं हुआ है। हादसे में एक व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं। जबकि, बाकी सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
हादसे से सहमे लोग
बताया जा रहा है कि जैसे ही हादसे की जानकारी स्थानीय प्रशासन को मिली- स्थानीय प्रशासन ने तुरंत टीमों को राहत और बचाव कार्य के लिए भेजा। मगर तब तक स्थानीय लोगों ने सभी यात्री क्षतिग्रस्त बस से बाहर निकाल लिए थे। हादसे के बाद लोग काफी डरे हुए हैं। घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Wait For More Details