न्यूज अपडेट्स
चंडीगढ़, 09 मई. सिटी ब्युटीफुल चंडीगढ़ में एक बार फिर से मिसाइल अटैक की संभावना के चलते सायरन बजने लगे हैं. शुक्रवार सुबह सवा नौ बजे के करीब प्रशासन की तरफ से सायरन बजाए जा रहे हैं और लोगों को घरों में रहने की अपील की गई है. गौरतलब है कि पाकिस्तान चंडीगढ़ में एयरफोर्स स्टेशन को निशाना बना सकता है.
जानकारी के अनुसार, सुबह नौ बजे के करीब चंडीगढ़ के डीसी की तरफ से संदेश दिया गया कि ड्रोन से मिसाइल अटैक किया जा सकता है.
चंडीगढ़ में लगातार 20 मिनट से सायरन बज रहा है और चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से भी एक अलर्ट भेजा गया है, जिसमें साफ तौर से लिखा गया है कि एयरपोर्ट की तरफ कोई ड्रोन की मोमेंट देखी गई है उसके बाद सभी को अलर्ट किया गया. प्रशासन को एयरफोर्स स्टेशन की तरफ से जानकारी दी गई है.
उधर, शहर से सटे माहोली के डीसी ने भी अलर्ट जारी करते हुए लिखा कि चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है. हम मोहाली के सीमावर्ती सेक्टरों के निवासियों को भी सलाह दे रहे हैं कि वे घर के अंदर रहें और खिड़कियों और कांच की सतहों से दूर रहें. सेक्टर 45-47 के लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.