न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 18 मई। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बैहना जट्टा की छात्रा हेमलता पुत्री रामपाल ने 12 वीं कक्षा के रिजल्ट में 93.40% नंबर हासिल कर अपने माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन किया है साथ ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बैहना जट्टा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।हेमलता के पिता बिलासपुर नगर परिषद में बतौर बेलदार पिछले 30 वर्षों से ईमानदारी से अपना कार्य करते हैं,इसके साथ ही हेमलता डॉ भीम राव अम्बेडकर युवक मंडल की सदस्य भी है।
युवक मंडल के प्रधान मुनीश कुमार ने बताया की हेमलता ने पूरे गांव का नाम रोशन किया है व दूसरे छात्रों के लिए प्ररेणा बनी है शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है; यह जीवन को समझने, समस्याओं को हल करने और समाज में सकारात्मक योगदान देने की कला है। यह एक सतत प्रक्रिया है जो न केवल तकनीकी कौशल और ज्ञान प्रदान करती है, बल्कि नैतिक मूल्यों, आत्मविश्वास और बौद्धिक विकास को भी बढ़ावा देती है।
शिक्षा हमें यह सिखाती है कि हम क्या जानते हैं और कैसे सोचते हैं, जिससे हम अपने और समाज के भविष्य को आकार दे सकें। इसका उद्देश्य केवल एक अच्छी नौकरी पाना नहीं, बल्कि जिम्मेदार और जागरूक नागरिक बनाना भी है।डॉ भीमराव युवक मंडल के सभी सदस्यों व पदाधिकारियो ने हेमलता के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।