हमीरपुर: 18 वर्षीय छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, शव के पास बरामद हुआ टूटा फोन, जांच में जुटी पुलिस

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में सदर थाने के तहत कुठेड़ा क्षेत्र के नखरेड़ मुंशिया गांव में 18 साल की एक छात्रा ने फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस को शव के पास से एक टूटा हुआ मोबाइल फोन मिला है, जो छात्रा का ही बताया जाता है। पुलिस छात्रा के इस खौफनाक कदम से हैरान है।

लड़की की पहचान जरीना (18) पुत्री अनिल मुहम्मद निवासी गांव नखरेड़ मुंशीयां के रूप में हुई है। जरीना ने कुठेड़ा के स्कूल से जमा दो की परीक्षा पास की थी। घटना के समय उसका भाई ड्यूटी पर गया हुआ था और मां अस्पताल में इलाज के लिए अस्पताल गई थी। पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह जरीना ने कमरे में लगे लोहे के गार्डर से फंदा लगा लिया।

परिजनों ने सूचना दी

जब परिजनों ने उसके शव को झूलते देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव के पास पड़े टूटे हुए मोबाइल फोन को भी कब्जे में ले लिया है। अब पुलिस के पास आत्महत्या के कारण को जानने के लिए मोबाइल ही एकमात्र साधन बचा है। पुलिस का कहना है कि वह टूटे हुए मोबाइल को ठीक करवाकर उसके कॉल रिकॉर्ड और सीडीआर की जांच करेगी।

बहुत कुछ बताएगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट

आत्महत्या के कारणों को खंगालने के लिए पुलिस को यह जांच करना जरूरी है कि कहीं यह प्रेम प्रसंग या ब्लैकमेल का मामला तो नहीं था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। अभी रिपोर्ट आनी बाकी है। इसी से पता चलेगा कि जांच किस दिशा में आगे बढ़ेगी।

बेटी की मौत से परिजनों को गहरा सदमा लगा है। वहीं वह इस बात से भी हैरान है कि आखिर उनकी बेटी कौन सी परेशानी में थी, जिसके चलते उसे ऐसा खौफनाक कदम उठान पड़ा। बेटी की मौत से परिवार सहित पूरे गांव में मातम पसर गया है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top