न्यूज अपडेट्स नेटवर्क
बिलासपुर। सदर के विधायक त्रिलोक जमवाल ने पेयजल समस्या को लेकर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले ही लोगों को पानी के संकट से जूझना पड़ रहा है।
बिलासपुर शहर समेत सदर विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में लोगों के घरों में लगे नलों में नाममात्र पानी आ रहा है। कई स्थानों पर तो तीसरे-चौथे दिन पानी की आपूर्ति हो रही है। लोगों को मजबूरन जेब से पैसे खर्च करके पानी के टैंकर खरीदने पड़ रहे हैं। जब गर्मी के मौसम की शुरुआत में ही यह हाल है तो आने वाले दिनों स्थिति का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। बेहतर होगा कि इससे निपटने के लिए समय रहते ठोस कदम उठाए जाएं।
त्रिलोक जमवाल ने कहा कि पिछले साल भी पेयजल समस्या गर्मी के मौसम से पहले ही शुरू हो गई थी। बरसात के मौसम में बारिश भी अपेक्षाकृत कम हुई थी, जिसकी वजह से सर्दियों मंे भी पानी का संकट लोगों को सताता रहा। इसके बावजूद सरकार ने समस्या के समाधान के लिए जरा भी गंभीरता नहीं दिखाई। गर्मी का मौसम दोबारा शुरू हो रहा है। इसकी शुरुआत में ही लोगों के घरों में लगे नल कई-कई दिनों तक सूखे रह रहे हैं। कई स्थानों पर तीसरे-चौथे दिन पानी मिल रहा है। पीने, खाना पकाने, नहाने और कपड़े धोने समेत अन्य जरूरी कार्यों के लिए पानी की व्यवस्था करना लोगों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। इससे उनके रोजमर्रा के अन्य कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।
त्रिलोक जमवाल ने कहा कि बिलासपुर शहर समेत विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में अनियमित पेयजल आपूर्ति की वजह से लोगों को जेब से पैसे खर्च करके टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं। इससे उनकी जेब पर बेवजह चपत लग रही है। बारिश कम होने के कारण जलस्रोतों का स्तर लगातार घट रहा है। इससे आने वाले दिनों में पेयजल संकट और अधिक गहराने की आशंका है। इससे पहले कि परेशान लोग सड़कों पर उतरने पर मजबूर हो जाएं, सरकार और जल शक्ति विभाग को इसे गंभीरता से लेकर कारगर कदम उठाने चाहिए। निर्माणाधीन पेजयल योजनाओं का काम जल्द पूरा किया जाना भी बेहद जरूरी है।