न्यूज अपडेट्स
शिमला। हिमाचल प्रदेश से एक बार फिर पंजाब के लिए जाने वाली HRTC बसें बहाल कर दी गई है। बता दें कि पंजाब के विभिन्न शहरों में रात्रि ठहराव करने वाली बसें आज से दोबारा संचालन में आ गई हैं।
भिंडरावाला के पोस्टर से बढ़ा था विवाद
21 मार्च को पंजाब के खरड़ और अन्य स्थानों पर हिमाचल की सरकारी बसों पर हुए हमलों और भिंडरावाला के पोस्टर लगाए जाने के बाद सरकार ने एहतियातन 20 रूटों की बस सेवाएं बंद कर दी थीं। अब एक महीने बाद इन सेवाओं को फिर से शुरू किया गया है, जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली है।
पंजाब पुलिस ने दिया सुरक्षा का आश्वासन
पंजाब पुलिस ने हिमाचल सरकार को विश्वास दिलाया है कि उनकी बसों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। इस आश्वासन के बाद हिमाचल सरकार ने उन रात्रि ठहराव वाली बसों का संचालन फिर से बहाल कर दिया है, जो पंजाब के विभिन्न शहरों में रातभर रुकती हैं और सुबह हिमाचल लौटती हैं। हालांकि, दिन में चलने वाली लगभग 200 बसें पहले से ही संचालित हो रही थीं।
कुल्लू में झंडों की जब्ती से हुआ था विवाद
इस पूरे विवाद की शुरुआत मार्च के पहले सप्ताह में हुई थी जब पंजाब के श्रद्धालु भिंडरावाला के झंडे-बैनर लेकर मणिकरण, कुल्लू पहुंचे थे। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए झंडे जब्त कर लिए थे, जिसके बाद कुछ संगठनों ने पंजाब में इसका विरोध करते हुए हिमाचल की बसों पर हमला किया था।
सीएम सुक्खू ने मान से की थी बात
इस तनावपूर्ण स्थिति को लेकर हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से फोन पर बात की थी। भगवंत मान ने हिमाचल की बसों की सुरक्षा और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया था।