न्यूज अपडेट्स
शिमला। हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार इस साल एक हजार नई बसें खरीदेगा। पुरानी बसों से इन नई बसों को बदला जाएगा। सरकार ने 600 नई बसों की खरीद का ऑर्डर भी जारी कर दिया है। जिसमें 327 इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल हैं। यह जानकारी हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने दी। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी में लगभग 1500 इलेक्ट्रिक बसों को चरणबद्ध तरीके से शामिल करने की योजना है। इसके अलावा टाइप-2 ई बसें भी निगम खरीदेगा। जिन रूट पर सवारियां कम होंगी, वहां टेंपो ट्रैवलर चलाई जाएंगी।
15 साल पुरानी बसों को बदलेगा एचआरटीसी
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम एचआरटीसी बेड़े में 15 साल पुरानी बसों को धीरे धीरे बदल रहा है। इनके स्थान पर नई बसों को शामिल किया जा रहा है। डिप्टी सीएम ने कहा कि निगम इस साल के अंत तक इन बसों को बदलेगा। जिसके लिए 600 नई बसों की खरीद का ऑर्डर भी जारी कर दिया गया है। इन्हें डिलीवर करने के लिए बस निर्माण कंपनी ने 11 महीने का समय मांगा है।
1.25 करोड़ में आएगी एक ई बस
एचआरटीसी की बसों को खरीदने से हिमाचल पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ को लेकर विधायक रणधीर शर्मा ने सवाल पूछा था। जिसका जवाब देते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि ई बसें महंगी होती हैं और एचआरटीसी अपने स्तर पर यह खर्च वहन नहीं कर सकती। उन्होंने बताया कि एक ई-बस की कीमत 1.25 करोड़ रुपए के करीब है। हालांकि ई बसों की खरीद पर नया प्रावधान भी किया गया है। जिस कंपनी से बस की खरीद की जाएगी, दस साल तक उसका मेंटिनेस का काम भी वही कंपनी करेगी। सरकार ने कहा है कि वह इसकी खरीद को पैसा देंगे।
चार्जिंग स्टेशन भी बनेंगे
मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि ई बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनने हैं, इसके लिए 110 करोड़ रुपए आ गया है। पेट्रोलियम कंपनियों से भी बात चल रही है वे भी चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम कर रहे हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि एचआरटीसी 37 सीटर वाली 250 डीजल बसों की खरीद करने जा रही है। 100 टैंपो ट्रेवलर भी खरीदे जा रहे हैं।
दूरदराज क्षेत्रों में चलेंगी टैंपो ट्रैवलर
विधायक बिक्रम ठाकुर और हंसराज के अनुपूरक सवाल के जवाब में कहा कि प्रदेश के दूरदराज के इलाकों में बसें उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनजातीय इलाकों के लिए 100 टैंपो ट्रैवलर खरीद रहे हैं। साथ ही कहा कि नई बसों को संतुलित आधार पर हर विधानसभा हलके में चलाया जाएगा।