न्यूज अपडेट्स
शिमला। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार को कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सुक्खू दोपहर 2 बजे दिल्ली से लौटने के बाद सीधे राज्य सचिवालय में कैबिनेट की बैठक लेंगे। इस बार की बैठक में HRTC की बसों में लंबी दूरी के मुसाफिरों के लिए प्रति किलोमीटर किराए में 15 फीसदी इजाफे का फैसला लिया जा सकता है।
आपको बता दें कि बीते फरवरी में HRTC के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में इस बारे में एक प्रस्ताव तैयार किया गया था, जिसमें कहा गया था कि निगम की बसों में लंबी दूरी के यात्रियों से एक निश्चित दूरी के बाद प्रति किलोमीटर यात्रा के खर्च में 15 फीसदी की बढ़ोतरी की जाए। यह प्रस्ताव हिमाचल कैबिनेट को भेज दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, सोमवार की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।
शिक्षा निदेशालय के पुनर्गठन का मामला
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के स्कूल और कॉलेज की शिक्षा को तर्कसंगत बनाने और शिक्षा निदेशालय के पुनर्गठन के बारे में भी फैसला लिया जा सकता है। इसका मकसद राज्य में शिक्षा तंत्र को युक्तिसंगत बनाना है।
HRTC की 700 बसों की खरीद को मिल सकती है मंजूरी
कैबिनेट में चर्चा के लिए HRTC बसों की खरीद को मंजूरी का मुद्दा भी शामिल है। HRTC के निदेशक मंडल की बैठक में लगभग 600 करोड़ रूपए की लागत से 700 के करीब बसों को खरीदने की मंजूरी दे दी गई थी। HRTC को पहले चरण में 327 की जगह 297 इलैक्ट्रिक बसों की खरीद करनी है जिसके लिए परचेज कमेटी की सिफारिशें मान ली गई हैं और अब कैबिनेट के ध्यान में यह मामला लाया जाना है।
शराब ठेकों की नीलामी का एजेंडा भी शामिल
शराब ठेकों की नीलामी करने का कैबिनेट बैठक में फैसला होगा। सरकार की मंजूरी मिलते ही नीलामी को लेकर शेड्यूल जारी होगा। शराब ठेकों का 10 फीसदी बढ़ोतरी के साथ नवीनीकरण करने का प्रस्ताव अभी पेंडिंग है। ऐसे में संभावना है कि तीन मार्च को होने वाली कैबिनेट बैठक में शराब ठेकों की नीलामी ही करने का फैसला ले लिया जाएगा।