न्यूज अपडेट्स
शिमला। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू बीच बजट सत्र में 24 घंटे में 2 बार दिल्ली रवाना हुए हैं। बता दें कि सीएम सुक्खू पिछले कल ही दिल्ली से 1 बजे वापस हिमाचल पहुंचे थे और इसके बाद आज सुबह 10 बजे उन्हें दोबारा दिल्ली रवाना होना पड़ा है, जिसका कारण गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात है।
अमित शाह से मुलाकात
बता दें कि आज सीएम सुक्खू ने 12.30 मिनट पर गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। बता दें कि बजट सत्र के बीच सीएम सुक्खू की दूसरे केंद्रीय मंत्री से मुलाकात है। वहीं कई अहम मुद्दों पर सीएम सुक्खू आज अमित शाह से मिलेंगे
निर्मला सीतारमण से हुई थी मुलाकात
बता दें कि वीरवार को ही सीएम सुक्खू की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात हुई थी। सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने केंद्र सरकार से विश्व बैंक और एडीबी जैसी वैश्विक संस्थाओं से बाह्य सहायता प्राप्त करने के लिए लगाई सीलिंग हटाने का आग्रह किया।
शुक्रवार को बजट रिप्लाई के लिए आना पड़ा वापस
बता दें कि सीएम सुक्खू वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर दूसरे दिन हिमाचल लौट आए थे। जिसका कारण बजट सत्र बताया जा रहा है। सीएम सुक्खू पिछले कल 1 बजे शिमला वापस पहुंचे, जहां उन्होंने बजट का रिप्लाई किया और फिर आज सुबह दोबारा दिल्ली के लिए रवाना हुए।
जयराम ठाकुर किन्नौर पहुंचे
बताते चलें कि प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज 10वां दिन है। बजट सत्र के 10 वें दिन बैठक में नेता सदन व नेता विपक्ष मौजूद नहीं है। सीएम दिल्ली में है और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर इस समय किन्नौर के रवाना हुए है। जहां वे विमल नेगी के परिवार संग मुलाकात करेंगे।