न्यूज अपडेट्स
ऊना। हिमाचल प्रदेश के अंब उपमंडल में धर्मशाला जाने वाले हाईवे पर सोमवार शाम अचानक सामने आई एक गाय को बचाने के चक्कर में कार की तेल टैंकर से भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार 5 में से 2 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 घायलों में से एक ही हालत गंभीर बताई गई है।
ऊना आ रही थी कार
ऊना-धर्मशाला हाईवे पर यह हादसा तब हुआ, जब ऊना की ओर आ रही एक तेज रफ्तार कार के सामने अचानक गाय आ गई। कार के ड्राइवर ने गाय को बचाने के लिए गाड़ी को जैसे ही दाएं मोड़ा कि विपरीत दिशा से आ रहे तेल टैंकर से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
हरियाणा के तीनों घायल
घायलों में चंडीगढ़ के सेक्टर 40 निवासी विक्रम राठौर (48), गुड़गांव के बस्सी निवासी मोहित (36) और यमुनानगर निवासी गुरमेल शामिल हैं। एक घायल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद घायलों को कार से बाहर निकाला। सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
सड़कों पर छोड़ रहे हैं आवारा पशु
हादसा नंदपुर के पास हुआ। हिमाचल में भी अब सड़कों पर आवारा पशु नजर आने लगे हैं। चारे के अभाव में लोग अपने पशुओं को खुला छोड़ रहे हैं, जिससे आए-दिन सड़क पर हादसों की आशंका बनी रहती है। जिला प्रशासन भी ऐसे आवारा पशुओं को पकड़ने में हीला-हवाली करता है, जिससे हादसों में बेशकीमती जिंदगियां खतरे में पड़ रही हैं।