हिमाचल: चिट्टा तस्करी में BDO ऑफिस के चपड़ासी समेत 4 गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सराज में पुलिस ने चार और चिट्टा तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी 15 फरवरी को पकड़े गए चिट्टा तस्करों से संबंधों के आधार पर की गई है। पुलिस ने कॉल डिटेल और लेन-देन के आधार पर यह कार्रवाई की है। डीएसपी करसोग गौरवजीत सिंह ने इन गिरफ्तारियों की पुष्टि करते हुए कहा है कि इस मामले में और गिरफ्तारियां संभव हैं।

दरअसल, 15 फरवरी को सराज के भड़वाल-राशन मार्ग पर कैंची मोड़ के पास स्थानीय महिलाओं ने दो चिट्टा तस्करों को पकड़ा था। इनसे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने 4 और युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक कर्मचारी भी शामिल है जो बीडीओ कार्यालय सराज में चपरासी के पद पर तैनात है। पकड़े गए चारों युवकों के तार चिट्टा तस्करों से जुड़े थे।

उक्त मामले में एक आरोपी प्रिंसिपल का बेटा था, जबकि दूसरा जीप यूनियन से जुड़ा था। 15 फरवरी को पुलिस ने थुनाग निवासी रूबल ठाकुर और संदीप कुमार को 38 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस ने गहनता से जांच की और कॉल व बैंक ट्रांजेक्शन डिटेल खंगाली। इससे पता चला कि इनके तार कुछ अन्य लोगों से भी जुड़े हैं। इसी आधार पर पूछताछ व साक्ष्य जुटाने के बाद जंजैहली पुलिस ने चार अन्य युवकों को गिरफ्तार किया है।

सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार

गिरफ्तार युवकों में धीम गांव का आरोपी लवली भी शामिल है, जो वर्तमान में बीडीओ कार्यालय सराज में आउटसोर्स कर्मचारी के पद पर तैनात है। इसके अलावा झरोठी गांव का राजेंद्र कुमार, दुशादी गांव का पवन कुमार व झपलोह गांव का भूपेंद्र पाल भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीएसपी करसोग गौरवजीत सिंह ने इन गिरफ्तारियों की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है और गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस आगे बढ़ रही है।

महिलाओं ने पकड़ा था चिट्टा तस्करों को

हुआ यूं कि 15 फरवरी को कैंची मोड़ के पास कार में चिट्टा लेकर जा रहे दो तस्करों को स्थानीय महिलाओं ने पकड़ लिया था। महिलाओं ने इसकी सूचना जंजैहली थाना पुलिस को दी और आरोप लगाया कि पुलिस टीम मौके पर देरी से पहुंची। तस्करों ने चिट्टे की खेप को नष्ट करने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस ने 38 ग्राम चिट्टा बरामद कर लिया। इस मामले में एक आरोपी प्रिंसिपल का बेटा भी था। अब पुलिस ने इसी मामले में आगे बढ़ते हुए चार और लोगों को गिरफ्तार किया है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top