BJP का माफिया राज के खिलाफ प्रदर्शन - 10 हजार कार्यकर्ता लेंगे भाग, झूठे वादों की सरकार : जयराम

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला। हिमाचल प्रदेश के बजट सत्र के दौरान भाजपा आज विधानसभा के बाहर महाधरना देने जा रही है। पार्टी का दावा है कि इस प्रदर्शन में प्रदेशभर के 10 हजार से अधिक कार्यकर्ता भाग लेंगे। भाजपा के नेता कांग्रेस सरकार की नाकामियों को उजागर करते हुए इस महाधरने के माध्यम से सरकार के खिलाफ आवाज उठाएंगे। 

माफिया राज के खिलाफ प्रदर्शन

बीजेपी के प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि यह प्रदर्शन प्रदेश में 'माफिया राज' के खिलाफ है। उनका कहना है कि माफिया राज अब प्रदेश के हर क्षेत्र में फैल चुका है। ट्रांसफर माफिया, नशा माफिया, शराब माफिया, खनन माफिया, भू माफिया, जल माफिया जैसी समस्याएं हर जगह हावी हो चुकी हैं।

राजीव बिंदल का तीखा हमला

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि महाधरने के माध्यम से कांग्रेस सरकार की नाकामियों को उजागर किया जाएगा। बिंदल ने कहा कि अगर झूठ बोलने में कोई सरकार पीएचडी है तो वह वर्तमान कांग्रेस सरकार है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने जो 6 गारंटियां दी थीं, वे अब तक पूरी नहीं हो पाई हैं और सरकार सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें कर रही है।

ढाई साल नाकाम रही सरकार

बिंदल ने सुक्खू सरकार पर आरोप लगाया कि उनके ढाई साल के कार्यकाल में केवल नाकामियां देखने को मिली हैं। उनका कहना था कि मुख्यमंत्री के मित्रों की मौज है, जबकि आम जनता परेशान है और उन्हें ठगा हुआ महसूस हो रहा है।

झूठी वादों वाली सरकार- जयराम

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार को झूठी करार दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ‘झूठी कांग्रेस, झूठी घोषणा’ का नारा फैल चुका है। वर्तमान सरकार सिर्फ झूठे वादे और झूठी बातों वाली सरकार बन कर रह गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रांसफर, वन, नशा, खनन और भू माफिया सक्रिय हैं और इन सबको सरकार का संरक्षण प्राप्त है।

नशे के खिलाफ की कार्रवाई नहीं

जयराम ठाकुर ने नशे के बढ़ते प्रभाव को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने बताया कि पिछले दो महीने में 10 से ज्यादा मौतें नशे के ओवरडोज से हुई हैं। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन और विधायक निधि जैसी योजनाओं में भी देरी हो रही है, जो आम जनता के लिए परेशानी का कारण बन रही हैं। 

अनुराग ठाकुर और कंगना रणौत भी होंगी शामिल

इस प्रदर्शन में कई प्रमुख बीजेपी नेता भी मौजूद रहेंगे, जिनमें प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, सह प्रभारी संजय टंडन, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सांसद सुरेश कश्यप, डॉ. राजीव भारद्वाज और सांसद कंगना रणौत शामिल हैं। इन नेताओं का कहना है कि वे प्रदेश में कांग्रेस सरकार के खिलाफ अपनी आवाज उठाएंगे और लोगों के बीच सरकार की नाकामियों को उजागर करेंगे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top