न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिले में हुए चर्चित बंबर ठाकुर गोलीकांड मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसआईटी की टीम ने इस वारदात को अंजाम देने वाले शूटर सागर को पंजाब के गुरदासपुर से गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को लंबे समय से सागर की तलाश थी, और खुफिया जानकारी के आधार पर उसे पकड़ने में कामयाबी मिली।
पुलिस रिमांड में उगलवाया जाएगा सच
गौरतलब है कि यह गोलीकांड हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक और आपराधिक हलकों में काफी चर्चा में रहा था। पुलिस की जांच में साजिश से जुड़े कई अहम सुराग पहले ही मिल चुके थे, और अब मुख्य शूटर की गिरफ्तारी के बाद मामले की कड़ियां जोड़ने में और आसानी होगी।
कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी
एसआईटी की टीम जल्द ही सागर को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है, ताकि इस वारदात के पीछे के असली मास्टरमाइंड का खुलासा हो सके।
पीएसओ को भी गोलियां लगी थीं
गौरतलब है कि पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर होली के दिन अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। हमले में करीब 25 राउंड गोलियां चलाई गईं, जिसमें बंबर ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जबकि उनके पीएसओ संजीव को भी गोलियां लगी थीं। फिलहाल, बंबर ठाकुर का इलाज शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में जारी है।