न्यूज अपडेट्स नेटवर्क
बिलासपुर। पूर्व विधायक बंबर ठाकुर (Bumber Thakur) पर हमला करने के आरोप में गत 25 मार्च को गिरफ्तार (Arrest) किए गए सौरभ पटियाल उर्फ फांदी निवासी नसवाल-घुमारवीं और कुलदीप उर्फ शिशु निवासी चल्याणा जिला रोहतक को पुलिस ने शुक्रवार को दोबारा से अदालत में पेश किया। जहां से न्यायालय ने उन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से इस मामले में और लोगों की संलिप्तता की जानकारी हासिल करेगी। बता दें कि गत 26 मार्च को न्यायालय (Court) ने आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था।
एस.पी. बिलासपुर (SP Bilaspur) संदीप धवल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान उनसे इस मामले में और तथ्य जुटाए जाएंगे।