न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बरठीं में एक प्रवासी नाबालिग ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। नाबालिग ने ऐसा क्यों किया, इसका कारण किसी को भी पता नहीं लग पाया है।
जानकारी के अनुसार नैना (16) पुत्री सतीश कुमार निवासी मुरादाबाद बरठीं में त्रिमूर्ति मंदिर के पास परिवार सहित किराए के मकान में रहती थी। वह बरठीं स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ती थी। सोमवार को ही उसके पेपर भी खत्म हुए थे। मंगलवार सुबह उसके माता-पिता अपने काम के लिए निकल गए। इसके बाद वह घर में अकेली थी।
दोपहर के समय जब उसके माता-पिता खाना खाने आए तो उन्होंने उसे फंदे से लटका हुआ देखा। परिजन उसे तुरंत बरठीं अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस थाना तलाई की टीम मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी।
पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए साक्ष्य एकत्र कर रही है और परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस थाना प्रभारी तलाई विनोद कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर भेज दी गई है और आगामी कार्रवाई जारी है।