न्यूज अपडेट्स
चंडीगढ़. सिटी ब्युटीफुल चंडीगढ़ में होली के दिन बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर एक तेज रफ्तार कार ने नाके पर दो पुलिस कर्मचारियों को रौंद दिया. जिससे उनकी मौत हो गई. हादसे में एक अन्य शख्स की भी जान चली गई है.
जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ के सेक्टर-31 के पास होली की अल सुबह 4 बजे नाके पर चैकिंग की जा रही थी. इस दौरान चंडीगढ़ पुलिस के जवान गाड़ियों की जांच कर रहे थे और एक गाड़ी की तलाशी ली जा रही थी. इस दौरान पीछे से आई एक स्विफ्ट कार ने पुलिस मुलाजिमों को उड़ाया दिया. मौके पर ही 2 पुलिस जवानों की मौत हो गई, जबकि राहगीर ने भी दम तोड़ दिया.
बताया जा रहा है कि कार की स्पीड करीब 100 से 150 के बीच थी. घटना के बाद मौके पर डीजीपी, एसएसपी समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंच थे और साथ ही सीएफएसएल और फोरेंसिक टीम ने भी मौके से सुबूत जुटाए हैं. उधर मृतक पुलिस जवानों की पहचान सिपाही सुखदर्शन और होमगार्ड राजेश के रूप में हुई है. हादसे में स्विफ्ट कार डैमेज हो गई.
घटना के बाद की वीडियो सामने आई है और कुछ तस्वीरें भी हैं, जो कि बेहद ही दर्दनाक हैं. यहां पर एक पुलिस जवान की टांग शरीर से अलग हो गई. वहीं, शव बुरी तरह से कुचले गए. घटना के बाद नेशनल हाईवे पर हड़कंप मच गया. फिलहाल, चंडीगढ़ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच कर रही है. आरोपी की पहचान के बारे में जानकारी नहीं मिली है.