न्यूज अपडेट्स
HRTC Taxi Fare: शिमला में यात्रा करने वालों के लिए हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (HRTC) ने इनोवा टैक्सियों (Ride with Pride) के किराए में 10 रुपये की वृद्धि कर दी गई है। हालाकि वरिष्ठ नागरिकों और आईजीएमसी के मरीजों को इस बढ़ोतरी से राहत दी गई है। यह फैसला 22 फरवरी 2025 को होटल हॉलिडे होम, शिमला में हुई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 159वीं बैठक में लिया गया।
इस नए किराए सामान्य यात्रियों पर लागू होगा, लेकिन वरिष्ठ नागरिकों और मरीजों के लिए किराया यथावत रहेगा। खासकर संजौली चौक से IGMC अस्पताल जाने वाले मरीजों के लिए किराया अभी भी 10 रुपये ही रहेगा।
नई किराया दरें इस प्रकार हैं:
दूरी (किमी में) पुराना किराया (रु.) नया किराया (रु.) वरिष्ठ नागरिकों का किराया (रु.)
0 से ≤4 किमी 20 30 15
4 से 6 किमी 30 40 20
6 से 8 किमी 40 50 30
8 से 10 किमी 50 60 40
10 किमी से अधिक 70 80 50
HRTC के डिविजनल मैनेजर देवा सैन नेगी ने सभी संबंधित अधिकारियों को इस निर्णय को तुरंत लागू करने के निर्देश दिए हैं। यात्रियों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई है। कुछ लोग इस बढ़ोतरी को उचित मानते हैं, जबकि कुछ का कहना है कि इससे आम जनता पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा।