न्यूज अपडेट्स
मंडी। हिमाचल प्रदेश में अपराधिक गतिविधियों का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आलम ऐसा है कि अब बेटियां अपने घर में भी सुरक्षित नहीं हैं। आए दिन कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं- जिसमें बेटियां अपने घर में ही हवस का शिकार हो रही हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला मंडी जिले से सामने आया है।
युवक ने नाबालिग से किया रेप
यहां पर एक युवक ने नाबालिग के साथ दरिंदगी की है। युवक ने नाबालिग के घर में घुसकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया है। पुलिस टीम ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
जबरदस्ती कमरे में घुसा युवक
मिली जानकारी के अनुसार, दुष्कर्म का यह मामला मंडी के पंडोह का है। नाबालिग लड़की के माता-पिता ने पंडोह पुलिस चौकी में मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि बीती 18 फरवरी को रोहित नाम के लड़के ने जबरदस्ती उनके घर पर घुसकर उनकी बेटी के साख बलात्कार किया है।
दो-तीन दिनों से परेशान थी लड़की
परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी 16 साल की है और कंप्यूटर का कोर्स कर रही है। पिछले दो-तीन दिनों से वो परेशान दिख रही थी। ऐसे में परिजनों ने उससे उसकी परेशानी का कारण पूछा तो बेटी रोने लग गई। फिर बेटी ने परिजनों को आपबीती बताई- जिसे सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
डरा-धमका कर किया दुष्कर्म
लड़की ने परिजनों ने बताया कि 18 फरवरी की देर रात को रोहित जबरदस्ती उसके कमरे में घुसा और उसने डरा-धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया। परिजनों ने इसके बाद तुरंत पुलिस थाने में रोहित के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई
सलाखों के पीछे आरोपी युवक
उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए 20 वर्षीय रोहित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर ले लिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए ASP मंडी सागर चंद्र ने बताया कि पुलिस टीम ने BNS की धारा 64(1), 351(1) और पॉक्सो एक्ट की धारा-4 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।