Himachal: नशेड़ी स्कॉर्पियो चालक ने कुचले एक ही परिवार के पांच लोग, मची चीख-पुकार

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में एक बड़ा सड़क हादसा पेश आया है। यहां चिंतपूर्णा मंदिर मार्ग पर मुख्य बाजार में एक स्कॉर्पियो चालक ने पांच श्रद्धुालुओं को कुचल दिया है। हादसे के वक्त मौके पर चीख-पुकार मच गई।

स्कॉर्पियो चालक ने कुचले 5 लोग

बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो की चपेट में आए सभी लोग एक ही परिवार के हैं। यह सभी लोग चिंतपूर्णी मंदिर में दर्शन कर वापस लौट रहे थे। इस दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि, दो बच्चों समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
 
पैदल जा रहे थे श्रद्धालु

मिली जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा बीती रात करीब 8 बजे पेश आया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो गाड़ी पहले एक अन्य गाड़ी से टकराई। फिर दुकान से टकराते हुए पैदल चल रहे श्रद्धालुओं को रौंदते हुए सड़क पर पलट गई। इस हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया।

हादसे में दो महिलाएं, दो बच्चे और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह सभी घायल एक ही परिवार के हैं और पंजाब से चिंतपूर्णी माता के दर्शन करने के लिए आए थे। स्थानीय लोगों द्वारा जब तक घायलों को अस्पताल पहुंचाया जाता- तब तक पांचों घायलों में से एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत करके स्कॉर्पियो के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला और तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। सभी घायल चिंतपूर्णी अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों के बयान कलमबद्ध कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। लोगों का कहना है कि गाड़ी चालक नशे में धुत्त था। गाड़ी चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा पेश आया है और एक महिला की जान चली गई है।

मृतका की पहचान
साधना (32)

घायलों की पहचान
आरवी भंडारी (9)
जानवी (13)
ज्योति (30)
रोहित (35)

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने फरार वाहन चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। लोगों के बयान कलमबद्ध कर लिए गए हैं। साथ ही आसपास लगे CCTV फुटेज भी खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top