हिमाचल: रेलवे का फंड हड़पने को लेकर कांग्रेस - बीजेपी आमने सामने, संजय अवस्थी का पलटवार, जानें पूरा मामला

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला। रेलवे और केंद्रीय योजनाओं का फंड ट्रांसफर करने के BJP के आरोप पर अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने पलटवार किया है। उन्होंने सोमवार को शिमला में दावा किया कि हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने केंद्र का नहीं, बल्कि अपना ही फंड ट्रांसफर किया है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है।

जम्वाल ने लगाया था यह आरोप

आपको बता दें कि बिलासपुर से BJP विधायक त्रिलोक जम्वाल ने इससे पहले आरोप लगाया था कि सुक्खू सरकार रेलवे का भूमि अधिग्रहण का बजट अपने खजाने में ट्रांसफर कर दिया है। संजय अवस्थी ने कहा कि जम्वाल का बयान पूरी तरह से आधारहीन है।

जिस 500 करोड़ की बात जम्वाल कर रहे हैं वो केंद्र सरकार नहीं, बल्कि प्रदेश सरकार का है। यह पैसा बैंक में अन-यूटिलाइज पड़ा था। यह पैसा भूमि अधिग्रहण के लिए था, जो पूरा हो चुका है। सुक्खू सरकार ने इसे प्रदेश हित मे खर्च करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने भी फैसला किया है कि जिन विभागों की भी अन-यूटिलाइज राशि बैंकों में पड़ी है, उन्हें प्रदेश हित में उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि विपक्ष के समय में भी यह राशि बैंक खातों में ही पड़ी रही।

अवस्थी ने कसे तंज

अवस्थी ने पूछा कि कहीं इसमें BJP विधायक का कोई निजी हित तो नहीं है। संवैधानिक पद पर बैठे विधायक को सरकार के खिलाफ किसी भी तरह की बयानबाजी करने से पहले तथ्य जुटा लेने चाहिए।

उन्होंने कहा कि न सिर्फ रेलवे, बल्कि दूसरे विभागों का बैंकों में पड़ा अन-यूटिलाइज पैसा भी सरकार जन कल्याण में इस्तेमाल करेगी। संजय अवस्थी ने कहा कि किसी भी सरकार को चलाने के लिए कर्ज की जरूरत पड़ती है। आज की तारीख में केंद्र सरकार भी कर्ज लेकर अपने खर्च पूरे कर रही है। राज्य सरकार ने अब तक जो कर्ज लिया है, उसमें बड़ा हिस्सा पिछली सरकार के कार्यकाल में लिए गए कर्ज का ब्याज चुकाने में जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top