न्यूज अपडेट्स
हमीरपुर। हिमाचल में दुष्कर्म के मामले आये दिन देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही एक मामला हमीरपुर जिला के कश्मीर गांव में आया है।
जानकारी के अनुसार महिला ने शिकायत दर्ज करवाई है कि आरोपी सोमदत्त सपुत्र प्रशोतम चंद निवासी लड़ा गलोड़ जिला हमीरपुर ने उसके साथ डरा धमका कर 2 वर्षों से दुष्कर्म किया है।
ज़ब उसे राज खुलने का भय हुआ तो उसने उक्त महिला के साथ मारपीट की भी ज़बरन बलात्कार करने का प्रयास किया आरोपी ठेकेदारी का कार्य करता है। पीड़िता आंगनवाड़ी में कार्यरत है। पीड़िता ने आरोपी सोमदत्त पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।
हमीरपुर के नादौन थाना क्षेत्र में पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी सोम दत्त शर्मा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64, 115(2), 351(2), 352 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। महिला का आरोप है कि 14 फरवरी 2025 को आरोपी ने धमकाया और अभद्र व्यवहार किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।