बिलासपुर: APMC भवन की ऊपरी मंजिल पर नहीं बना शौचालय, झेलनी पर रही परेशानी, DC को शिकायत

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर: (अनिल) बस अड्डे से सटे APMC भवन में शौचालय की सुविधा नहीं है। भवन के सबसे ऊपरी मंजिल पर शौचालय नहीं होने के कारण लोगों और वहां के दुकानदारों को भी बस अड्डे के शौचालय में जाना पड़ता है। 

जानकारी के अनुसार जब से भवन की ऊपरी मंजिल का निर्माण हुआ है तब से APMC भवन के ऊपरी मंजिल पर शौचालय की सुविधा नहीं है। सवाल यह भी है कि जब इस भवन का निर्माण किया गया तो इस मंजिल में शौचालय क्यों नहीं बनाया गया ? जानकारी के मुताबिक भवन के सबसे ऊपरी मंजिल पर 27 दुकानें भी है। 

आपको बता दें कि भवन में शौचालय बनाने के लिए उचित जगह भी मौजूद है। सूत्र बताते है कि कुछ समय पहले शौचालय का निर्माण कार्य शुरू हुआ था लेकिन वह आज तक पूरा नहीं हो पाया है जिस करना आगंतुकों को बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है।

Bilaspur: Toilet not built on the upper floor of APMC building, people are facing problems, complaint to DC
निर्माणाधीन शौचालय का कार्य अभी तक अधूरा : फोटो


उपायुक्त को भेजी शिकायत

आपको बता दें कि इस मामले की शिकायत DC बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक को ई-मेल के माध्यम से भेजी गई है और जल्द से जल्द APMC भवन की ऊपरी मंजिल पर शौचालय के निर्माण की मांग की गई है। जिससे इस समस्या से लोगों को निजात मिल सके। 

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top