न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। विशेष डिटेक्शन टीम (SDT) बिलासपुर ने चंडीगढ़ से हिमाचल आ रही एक एचआरटीसी बस में चेकिंग के दौरान 10.74 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है। यह मादक पदार्थ एक यात्री के पास से मिला, आरोपी की पहचान विवेक गोयल पुत्र सुरेंद्र नाथ गोयल, निवासी सेक्टर-28, चंडीगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
एचआरटीसी बस में चेकिंग के दौरान पकड़ा आरोपी
एसडीटी टीम बिलासपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को एचआरटीसी की बस (नंबर HP 69 A 1588) को स्वारघाट क्षेत्र में रोका गया। यह बस चंडीगढ़ से हिमाचल की ओर जा रही थी। पुलिस टीम ने जब बस में सवार यात्रियों की जांच की तो आरोपी विवेक गोयल की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 10.74 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ और उसके खिलाफ पुलिस थाना स्वारघाट में मामला दर्ज कर लिया गया।
विशेष डिटेक्शन टीम की सक्रियता से बड़ी बरामदगी
एसडीटी टीम बिलासपुर लंबे समय से नशे के कारोबारियों पर नजर बनाए हुए है। हाल के महीनों में इस टीम ने कई महत्वपूर्ण गिरफ्तारियां की हैं और बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए हैं। हिमाचल प्रदेश पुलिस लगातार नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है ताकि प्रदेश को नशामुक्त बनाया जा सके।
आरोपी से पूछताछ जारी, बड़े खुलासों की संभावना
पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी विवेक गोयल यह मादक पदार्थ कहां से लेकर आया था और इसे कहां सप्लाई करने वाला था। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से नशे के कारोबार से जुड़ा हो सकता है। पुलिस अब इस मामले में अन्य लिंक खंगाल रही है और यह भी जांच की जा रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं।
डीएसपी मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है। स्वारघाट पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।